लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सचिन सिंह (नाबाद 105 रन) के शतक और जय शुक्ला (पांच विकेट) की दमदार गेंदबाजी से मेगा ट्रेंड्स ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आस्का को 65 रन से मात दी। लीग के एक अन्य मैच में नकवी स्पोर्टिंग ने सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 3 रन से हराया।
डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 239 रन बनाये। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद छठवें नंबर पर सचिन सिंह ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी 96 गेंदों पर 10 चौके व चार छक्कों से पूरी की। राज यादव ने 28 रन और सुंदरम ने 25 रन का योगदान किया। आस्का से मोहम्मद आमिर को तीन जबकि युवराज शर्मा और आयुष को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में आस्का की टीम 38.5 ओवर में 174 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शाहनवाज खान ही टिक कर खेल सके। उन्होंने 106 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। मेगा ट्रेंड्स से जय शुक्ला ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ पांच विकेट चटकाए। विवेक पाल को दो विकेट मिले।
जवाब में आस्का की टीम 38.5 ओवर में 174 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शाहनवाज खान ही टिक कर खेल सके। उन्होंने 106 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। मेगा ट्रेंड्स से जय शुक्ला ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ पांच विकेट चटकाए। विवेक पाल को दो विकेट मिले।
नकवी स्पोर्टिंग की जीत में रूद्र ने झटके पांच विकेट
दूसरी ओर सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच रूद्र प्रताप सिंह (5 विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से नकवी स्पोर्टिंग ने सेंट्रल क्लब को तीन रन से हराया। नकवी स्पोर्टिंग निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 147 रन ही बना सका।
टीम की सलामी जोड़ी योगेश सिंह (8) और शुभम गुप्ता (9) सस्ते में निपट गयी। हालांकि प्रवीन कुमार ने 71 गेंदो पर 9 चौके से 72 रन बनाते हुए टीम को संभाला। कुलदीप यादव ने 20 रन का योगदान किया। सेंट्रल क्लब से आशीष शर्मा को चार विकेट और सत्मय पाण्डेय को तीन विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल क्रिकेट क्लब 24.2 ओवर में 144 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके बाद नमन तिवारी व शिवा भारती (24-24) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। नकवी स्पोर्टिंग से रुद्र प्रताप सिंह को पांच विकेट, शुभम गुप्ता को तीन विकेट जबकि ऐश नवलानी को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल क्रिकेट क्लब 24.2 ओवर में 144 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके बाद नमन तिवारी व शिवा भारती (24-24) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। नकवी स्पोर्टिंग से रुद्र प्रताप सिंह को पांच विकेट, शुभम गुप्ता को तीन विकेट जबकि ऐश नवलानी को दो विकेट मिले।
Comments